नई दिल्ली: कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर (Congress leader Ghulam Ahmed Mir) के ‘घुसपैठियों को भी सिलेंडर देने’ वाले बयान को बीजेपी ने हाथों-हाथ ले लिया है और बिना देर किए कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में कहा है कि हम सस्ते गैस सिलेंडर हिंदू और मुसलमानों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी देंगे.
उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या?. ये वोट पाने के लिए देश के साथ-साथ आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा. पनवेल-रायगढ़ का ये पूरा इलाका समुद्री संपदा से भरपूर है. हमारी सरकार coastal economy को सशक्त कर रही है और मछुआरे भाई-बहनों के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और महायुति सरकार के लिए महाराष्ट्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है. हम महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. पिछली सरकारों ने जो काम नामुमकिन बना दिए थे, हमने उन्हें धरातल पर उतार कर दिखा दिया है. वहीं, बोकारो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने गुलाम अहमद मीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आदिवासियों के अधिकार घुसपैठियों को नहीं सौंपने देंगे. भाजपा ऐसा नहीं होने देगी.
उन्होंने बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ (अगर विभाजित हुए तो हम मिट जाएंगे) का नारा दोहराया और लोगों से पाकिस्तान के निर्माण, बांग्लादेश के विकास और “अयोध्या में अपमान” से सबक लेने को कहा. सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुसलमानों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा आदिवासियों के अधिकार घुसपैठियों को सौंपने की अनुमति नहीं देगी.”
योगी ने कहा कि इन्होंने झारखंड को “लव जिहाद और भूमि जिहाद” का अड्डा बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के कारण झारखंड की ‘बेटी, माटी, रोटी’ गंभीर खतरे में है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और पाकिस्तान कांप रहा है, क्योंकि नया भारत किसी को नहीं बख्शता.
दरअसल, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. भले ही वे घुसपैठिए ही क्यों न हों. कांग्रेस नेता ने कहा, हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 1 दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. यह आम जनता के लिए होगा… चाहे वो हिंदू हों, मुस्लिम हों, घुसपैठिए हों. यह सभी झारखंड वासियों को दिया जाएगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved