नई दिल्ली । कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों पर शुक्रवार यानी कि आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य दलों के नेताओं से बातचीत (PM Modi convenes all-party meeting) करेंगे। पीएम की यह बैठक वर्चुअल होगी। इसमें कांग्रेस सहित अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
बताया गया है कि पीएम कोरोना संक्रमण के साथ ही वैक्सीन को लेकर भी विपक्षी दलों से बातचीत करेंगे। इस सर्वदलीय बैठक की घोषणा पहले ही की गई थी। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई जाने वाली यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी। इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के अलावा भी कई किसान समस्या से लेकर अन्य महत्व के मुद्दों पर भी अन्य दलों से राय ले सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved