नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहले फोन पर भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Indian team captain Manpreet Singh) और कोच ग्राहम रीड (coach Graham Reid) को बधाई दी और फिर उसके बाद उन्होंने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम को हॉकी टीम के हर खिलाड़ी के लिए अलग-अलग ट्वीट किया। उन्होंने इससे पहले मनप्रीत सिंह और कोच रीड से फोन पर बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने मनप्रीत सिंह, गोलकीपकर श्रीजेश, बीरेंद्र लाकड़ा, हरमप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह समेत टीम के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्वीट किया।
प्रधानमंत्री ने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की सराहना करते हुए कहा, “अपने तीसरे ओलंपिक और एक पदक का उन्होंने वर्षों तक इंतजार किया… पूरे (ओलंपिक) खेलों के दौरान, उन्होंने मैचों के महत्वपूर्ण पलों में आगे बढ़कर नेतृत्व किया।भारत को मनप्रीत के नेतृत्व पर गर्व है। टीम का अहम सदस्य होने पर एक प्रसन्न राष्ट्र उन्हें धन्यवाद देता है।”
उन्होंने मैच के आखिरी पलों में पेनल्टी कार्नर का बचाव कर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश की भी तारीफ की। उन्होंने श्रीजेश के लिए लिखा, “पूरे टूर्नामेंट में और अंतिम कुछ सेकंड में भी शानदार प्रदर्शन. श्रीजेश, आपके बचाव ने भारत के लिए पदक अर्जित करने में बड़ी भूमिका निभाई. आपको बधाई एवं शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने जर्मनी के खिलाफ गोल करने वाले युवा हार्दिक सिंह की तारीफ करते हुए लिखा,” हार्दिक सिंह खेल और फिटनेस के दीवाने हैं। उन्होंने शानदार प्रयास किए और खुद को एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। आपकी सारी मेहनत और विशेष रूप से अहम मैच के महत्वपूर्ण लक्ष्य के लिए बधाई।
प्रधानमंत्री ने इसी तरह नीलकांत शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, मनदीप सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किये। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved