img-fluid

पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाई, घर में लगा बीजेपी नेताओं का तांता

November 08, 2021

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता (senior leader) और राम मंदिर रथ यात्रा (Ram Mandir Rath Yatra) के प्रणेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का आज 94 जन्मदिन (Birthday) हैं। उन्हें बधाई देने के लिए बीजेपी नेताओं (BJP Leader) का मेला लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह आडवाणी को बधाई देने पहुंचे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी उनके घर पहुंचे।


सुबह से आज लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। बीजेपी के तमाम मंत्री उनके आवास पर उनसे गुफ्तगूं करते हुए।
पीएम मोदी (PM Modi)  सुबह गुलदस्ता लेकर आडवाणी से मिलने पहुंचे। घर में दाखिल होने के बाद मोदी हाथ थामकर आडवाणी को लॉन तक लाए। 94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी। 94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी। दोनों के सहारे के साथ आडवाणी लॉन में रखी हुई कुर्सी पर बैठ गए। वहां गोल मेज के चारों ओर लगी कुर्सी पर धीरे-धीरे बीजेपी के बाकी वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, नड्डा भी उनके पास बैठ गए।

 

Share:

अब तो यमुना नदी में तैरने लगा 'जहरीला झाग', जहां स्नान करने को मजबूर हैं छठ व्रतधारी

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली: छठ (Chhath) के महापर्व (great festival) की शुरुआत आज से हो गई है. दीपावली (Diwali) के 6 दिन बाद कार्तिक मास (Kartik month) की छठी तिथि को छठ का पर्व मनाया जाता है. 4 दिन मनाए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन नहाय-खाय (Bathing and eating) की परंपरा होती है. राजधानी दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved