नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता (senior leader) और राम मंदिर रथ यात्रा (Ram Mandir Rath Yatra) के प्रणेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का आज 94 जन्मदिन (Birthday) हैं। उन्हें बधाई देने के लिए बीजेपी नेताओं (BJP Leader) का मेला लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह आडवाणी को बधाई देने पहुंचे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी उनके घर पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया। (सोर्स:डीडी) pic.twitter.com/iix0qTNMNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2021
सुबह से आज लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। बीजेपी के तमाम मंत्री उनके आवास पर उनसे गुफ्तगूं करते हुए।
पीएम मोदी (PM Modi) सुबह गुलदस्ता लेकर आडवाणी से मिलने पहुंचे। घर में दाखिल होने के बाद मोदी हाथ थामकर आडवाणी को लॉन तक लाए। 94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी। 94 साल के हो चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का एक हाथ मोदी ने थामा हुआ था, तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थामे हुए थी। दोनों के सहारे के साथ आडवाणी लॉन में रखी हुई कुर्सी पर बैठ गए। वहां गोल मेज के चारों ओर लगी कुर्सी पर धीरे-धीरे बीजेपी के बाकी वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, नड्डा भी उनके पास बैठ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved