• img-fluid

    पीएम मोदी ने दी ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की मुबारकबाद

  • October 30, 2020

    राहुल गांधी और राजनाथसिंह ने भी दी मुबारकबाद

    नई दिल्ली। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि इस दिन सभी करूणा और भाईचारा कायम रखें। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी है।

    पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ‘’मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं आशा है कि इस दिन सभी करुणा और भाईचारा कायम रखें। सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें। ईद मुबारक!’’

    वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘’ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है। बहुत मुबारकबाद.’’

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है, ‘’मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद। यह त्योहार सभी को हमारे समाज में सद्भाव और सौहार्द के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’’

    ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर साल पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अव्वुल में धूमधाम से जश्न की शुरुआत होती है। भारत और एशिया महादेश के कई इलाकों में पैगंबर के जन्म दिवस पर खास इंतजाम किया जाता है। मुसलमान जलसा-जुलूस का आयोजन करते हैं और घरों को सजाते हैं। कुरआन की तिलावत और इबादत भी की जाती है। गरीबों को दान-पुण्य भी दिए जाते हैं।

     

    Share:

    Online शॉपिंग करने जा रहे है तो फर्जी Websites से रहे सावधान

    Fri Oct 30 , 2020
    – कई नामी कंपनियों की साइट्स और एप के क्लोन बनाए नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और देश में इन दिनों धडल्ले से ऑनलाइन शॉपिंग हो रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों पर सेल चल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट्स सर्च करते है और एप डाउनलोड करते है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved