• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी ने की दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की निंदा

  • July 14, 2024

    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (former president donald trump) पर एक चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी की घटना में गोली ट्रंप के कान को चीरती हुई निकल गई और उनके कान से खून बहता दिखाई दिया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी ट्रंप पर हुई गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.


    एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’

    वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले से बहुत चिंतित हूं. ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

    गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने तुरंत मार गिराया है.

    रैली का वीडियो आया सामने

    ट्रंप की रैली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वह मंच से रैली को संबोधित कर रहे हैं तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स के एजेंट्स मूव-मूव चिल्लाते हैं. गोलियां चलने के बाद ट्रंप कान पर हाथ लगाकर पोडियम के नीचे झुक जाते हैं और इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें घेर लेते हैं.

    इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच जाती है और वहां मौजूद कई लोग अपनी-अपनी जगह पर लेट जाते हैं. सीक्रेट सर्विस के कमांडो हरकत में आते हैं ट्रंप को घेर लेते हैं. इसके बाद जब ट्रंप वहां से बाहर निकले तो उन्होंने हवा में मुट्ठी भींचकर लहराई कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान ट्रंप के चेहरे और कान के नीचे खून देखा गया. तुरंत सीक्रेट एजेंट्स ट्रंप को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले जाते हैं.

    सुरक्षित हैं ट्रंप

    सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए गए हैं. ट्रंप के मंच से उतरने के तुरंत बाद पुलिस ने रैली स्थल को खाली करा दिया. सीक्रेट सर्विस इस गोलीबारी की हत्या की कोशिश के रूप में जांच कर रही है. इस बीच एफबीआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच में टीम सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम करेगी.

    Share:

    बंगाल में बीजेपी को लगातार तीसरा झटका, उपचुनाव में नही जीत पाई पार्टी, ये वजह

    Sun Jul 14 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal)में लगातार तीसरी बार बीजेपी(BJP for the third time) को झटका लगा है। 2021 के विधानसभा चुनाव (assembly elections)में बीजेपी को हार (BJP loses)का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को झटका लगा और उसकी सीटें 2019 से भी कम हो गईं। अब चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved