महाराष्ट्र (Maharashtra) । मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (traffic control room) को धमकी भरा मैसेज (threatening message) यानी संदेश मिला है। धमकी में दो बड़े नेताओं को जान से मारने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले (Terrorist attacks) के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी।
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश आया। आरोपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि सिर्फ दो नेताओं को निशाना बनाने की नहीं बल्कि आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
22 मई को भी आया था धमकी भरा मैसेज
इससे पहले इस साल की 22 मई को भी मुबंई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें एक अज्ञात शख्स ने लिखा था की वो बहुत जल्द ही मुंबई में विस्फोट करने वाला है। इस धमकी भरे मैसेज से पुलिस अलर्ट हो गई थी और व्यक्ति की पहचान कर उससे घंटों तक पूछताछ की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved