अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आगामी विधान सभा चुनाव (Assembly Election) से पहले गुजरात (Gujarat) के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान आज (शुक्रवार को) जेपी नड्डा ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति को, संप्रदायवाद की राजनीति को, क्षेत्रवाद की राजनीति को, परिवारवाद की राजनीति को टक्कर अगर किसी ने दी है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवाद की राजनीति ने दी है.
चुनाव के नैरेटिव पर नड्डा ने क्या कहा?
जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति की संस्कृति को बदलने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. पहले चुनाव के नैरेटिव जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद के आधार पर होते थे, लेकिन आज चुनाव के नैरेटिव विकासवाद के रिपोर्ट कार्ड के होते हैं.
नड्डा ने की भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ
उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीनें में ही 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन बना दीं. देश का टीकाकरण अभियान विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला अभियान है. 188 करोड़ से अधिक वैक्सीन पूरे देश में और गुजरात में भी कुल 97.6% वैक्सीनेशन हो चुका है.
‘भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा गुजरात’
जेपी नड्डा ने कहा कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात तो आगे बढ़ ही रहा है. साथ ही साथ सीआर पाटिल के नेतृत्व में पार्टी का विकास भी लगातार हो रहा है. पार्टी का विकास और पार्टी लोगों के प्रति समर्पित होते हुए, एक परिवर्तन का उपकरण बन सकें. इसमें पार्टी का क्या योगदान हो सकता है, इसका एक सफल उदाहरण गुजरात की धरती रही है.
बीजेपी चीफ ने कहा कि मुझे सुबह लौहपुरुष सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद हमारे बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, चुनाव समिति के सदस्यों, हमारे सांसदों और विधायकों से मिलने का सौभाग्य मिला. आज कार्यकर्ताओं से भी बातचीत होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved