• img-fluid

    PM मोदी इस दिन कर सकते है नए संसद भवन का उद्घाटन

  • May 16, 2023

    नई दिल्ली: नया संसद भवन (new parliament building) बनकर तैयार हो चुका है. उम्मीद हैं कि नव निर्मित संसद भवन (newly built parliament house) का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक किया जाएगा. इसका उद्घाटन 26 मई को हो सकता है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नौ साल पहले 2014 में पद की शपथ ली थी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 970 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने नए भवन का उद्घाटन किए जाने की बात कही जा रही है. नए संसद में कई आधुनिक, हाईटेक और सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम किए गए हैं.

    हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई में शुरू होने वाला आगामी मानसून सत्र नए भवन में आयोजित होने की संभावना नहीं है. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऐसी अटकलें हैं कि जी20 देशों की संसदों के अध्यक्षों की बैठक इस साल के अंत में नए भवन में हो सकती है. भारत 2023 के लिए जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.


    त्रिकोणीय आकार के संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और अगस्त 2022 तक पूरा होना था. 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्मित, नई चार मंजिला इमारत में 1,224 सांसद बैठ सकते हैं. नए संसद भवन में तीन मुख्य द्वार हैं, जिनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार रखा गया है.

    भवन में सांसदों, वीआईपी और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. इमारत का एक अन्य आकर्षण संविधान हॉल है, जिसे देश की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है. हॉल में भारत के संविधान की मूल प्रति रखी गई है. इसमें एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष और भोजन कक्ष भी हैं. नए संसद भवन में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और देश के अन्य प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें होंगी.

    Share:

    मौसम विभाग ने बताया कब तक आएगा मानसून

    Tue May 16 , 2023
    नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून (south west monsoon) की शुरुआत में थोड़ी देरी होने का पूर्वानुमान व्यक्त (express forecast) करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके चार जून तक दस्तक देने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved