• img-fluid

    PM मोदी ने ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचकर इन 2 लोगों को लगाया फोन

  • June 03, 2023

    बालासोर: ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 280 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की. हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर उन्हें काम करने को कहा. पीएम मोदी घटनास्थल पर मोबाइल फोन पर भी बात करते हुए नजर आए. पीएम ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) से सीधे बात की. उन्होंने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

    पीएम मोदी ने अधिकारियों को घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया. हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी बालासोर के अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कुछ घायल यात्री भावुक हो गए और वहीं रोने लगे. पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती घायलों को ढांढस बंधाया. वो काफी देर तक वहां रुके रहे और डॉक्टरों से घायलों के इलाज की जानकारी भी ली.


    इस भीषण टक्कर के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस जांच रिपोर्ट में इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक बहानगा बाजार स्टेशन पर मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी. इसी बीच चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची. हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है. बहानगा बाजार स्टेशन पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं. किसी भी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा किया जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराया जाना हो.

    बहानगा बाजार स्टेशन पर भी कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी. उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी.

    बहानगा बाजार स्टेशन पर इन ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी. बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई. पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

    Share:

    प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से पूछने के लिए कई सवाल हैं, लेकिन तात्कालिक काम बचाव और राहत का है - खड़गे

    Sat Jun 3 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री (Prime Minister and Railway Minister) से पूछने के लिए कई सवाल हैं (There are Many Questions to Ask), लेकिन तात्कालिक काम (But the Immediate Task) बचाव और राहत का है (Is of Rescue and Relief) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved