नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को फोन कर(Called) उनका हालचाल पूछा (Inquired about his Well Being) । पवार ने प्रधानमंत्री मोदी कोधन्यवाद दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कोरोना हो गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। वह अपने डॉक्टर द्वारा सुझाया गया इलाज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी खबर लगते ही फोन किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया। मैं उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, वहीं शरद पवार ने कहा कि संपर्क में रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के एक नेता के अनुसार शरद पवार अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं। हल्के लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल अगले एक सप्ताह तक शरद पवार आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले महीने, शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले को भी कोरोना हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved