img-fluid

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को किया फोन, क्या हुई बात?

April 26, 2024

नई दिल्‍ली । (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से टेलीफोन(Phone) पर बात की है. उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस (Italy Liberation Day) की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत को बुलाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर अपनी बातें दोहराई. उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जॉर्जिया मेलोनी ने इस साल जून में इटली में जी7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए बुलाया है.

जी20 के नतीजों पर चर्चा


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बात की और इटली को मुक्ति दिवस के लिए शुभकामनाएं दीं. जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. जी7 में इंडिया में हुए जी20 के नतीजों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.

G7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सेशन, 13 जून से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इटली की अध्यक्षता में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की जी20 अध्यक्षता के अहम नतीजों को आगे बढ़ाने, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की

Share:

Loksabha Election : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 13 राज्यों की 88 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। दूसरे चरण में केरल (Kerala) की वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved