जालोर: पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले आज फिर राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में कहा कि कांग्रेस अस्थिरता का प्रतीक है. आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उसके पास उम्मीदवार तक नहीं हैं. भीनमाल में उमड़े हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला गैस योजना और पीएम आवास समेत विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा रखा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेसराज के समय सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी. उन्होंने नाम लिए बिना सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग चुनाव जीत नहीं सकते हैं उनको राज्यसभा के जरिये जीता कर बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश का युवा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गारंटियों को दोहराया.
विकसित भारत और विकसित राजस्थान का सपना पूरा करना है
पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान के बाजरे को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना है. विकसित भारत और विकसित राजस्थान का सपना पूरा करना है. भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाना है. उन्होंने पेयजल की चर्चा करते हुए कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर को नल से जल देने का काम तेजी से पूरा हो रहा है. राजस्थान में तो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने तो इसमें भी घपला कर डाला.
26 अप्रेल को मतदान दिवस को गर्व दिवस में बदल दें
उन्होंने रैली में आए लोगों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आपको हर पोलिंग बूथ जीतना है. हर बूथ पर बीजेपी का झंडा ऊपर रहना चाहिए. लुंबाराम को वोट यानी मोदी को वोट. आपका एक-एक वोट मोदी को मजबूत बनाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र का उत्सव मनाएं. गाजे बाजे के साथ मतदान करने जाएं. 26 अप्रेल को मतदान दिवस को गर्व दिवस में बदल दें. आपका आशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा का काम करता है. इससे मुझे काम करने की शक्ति मिलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved