नई दिल्ली. रूस (Russia) की यात्रा खत्म कर सीधे यूरीपीय देश ऑस्ट्रिया (Austria) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का यहां भी भव्य स्वागत हुआ. यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट (Red Carpet) के साथ वेलकम किया गया. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.
वंदे मातरम के साथ हुआ स्वागत
एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे. यहां प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिवादन किया. होटल पहुंचने पर ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के वंदे मातरम के साथ स्वागत किया.
पोस्ट की पीएम मोदी संग सेल्फी
ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी से वहां के चांसलर कार्ल नेहमर ने मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वियना में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!’
‘…और मजबूत होगी ये दोस्ती’
चांसलर कार्ल नेहमर के ट्वीट को पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा,’चांसलर कार्ल नेहमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई. भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी. आपके गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए धन्यवाद. मैं हमारी चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं. हमारे देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’
1983 में इंदिरा गांधी गईं थी ऑस्ट्रिया
ऐसा 41 साल बाद है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुचे हैं. इससे पहले पिछली यात्रा 1983 में हुई थी. तब भारतीय पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया पहुंची थीं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे पहले 1971 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. इसके बाद 1980 में तत्कालीन ऑस्ट्रियाई चांसलर ब्रूनो क्रेस्की ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद 1983 में एक बार फिर इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया, जिसे फॉलो करते हुए 1984 में ऑस्ट्रिया के तत्कालीन चांसलर फ्रेड सिनोवात्ज ने भारत का दौरा किया था.
नेहरू ने की थी ऑस्ट्रिया पहली यात्रा
ऑस्ट्रिया में पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री की बात की जाए तो 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद जवाहरलाल नेहरू ने पीएम को तौर पर 1955 में ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी. भारत और ऑस्ट्रिया के बीच नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के स्तर पर लगातार यात्राएं होती रहती हैं, लेकिन भारत की तरफ से प्रधानमंत्री स्तर की यह तीसरी यात्रा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved