img-fluid

‘लाल डायरी, भ्रष्टाचार…दंगों’ पर PM मोदी ने घेरा, कहा- कांग्रेस 3 बुराइयों की प्रतीक

November 21, 2023

झालावाड़ः राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज तीन जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले बारां पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही लाल डायरी को लेकर घेरा और लोगों को बताया कि कांग्रेस तीन बुराइयों की प्रतीक है, जिसमें भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद शामिल है. पीएम मोदी ने लोगों को चुनावी नारा भी दिया.

बारां में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है. कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है.

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.

जनसभा में चुनावी नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की यही पुकार – आ रही है भाजपा सरकार, राजस्थान की यही पुकार – आ रही है भाजपा सरकार.


पीएम मोदी ने कहा कि अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है – भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी कोनी मिले वोट जी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं. झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं. कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था. लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. मोदी जो भी गारंटी देता है, वो पूरा होकर रहती है. हमारा लक्ष्य है कि भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से कोई वंचित न रहे. इसके लिए 15 नवंबर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हमने शुरू की है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है. राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है.

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की लुटेरी सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं. कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है. यही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब है.

पीएम मोदी ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी. अब राजस्थान भाजपा ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.

Share:

केवल ब्राह्मणों के लिए श्मशान घाट... यहां नगर न‍िगम कर रहा मौत में भी जात‍िवाद

Tue Nov 21 , 2023
केंद्रपाड़ा: जिंदगी तो जिंदगी, अब लोग मौत में भी जातिवाद करने लगे हैं. ओडिशा में एक स्थानीय निकाय ऐसा भी है जो ‍‘सिर्फ ब्राह्मणों के श्मशान घाट’ का संचालन कर रहा है. हालांकि, अब निकाय के इस कदम की काफी आलोचना की जा रही है. पूर्वी राज्य की 155 साल पुरानी केंद्रपाड़ा नगर पालिका ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved