img-fluid

PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- उसके इरादे खतरनाक, वह देश से खत्म करना चाहती है आरक्षण

November 14, 2024

देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड (Jharkhand) में देवघर (Deoghar) के सारठ पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस व झारखंड मुक्ति मोर्चा (Congress and Jharkhand Mukti Morcha) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संथाल क्षेत्र में इस बार इन दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ होने वाला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक है और वह देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शहजादे के पिताजी ने आरक्षण को गुलामी बताया था। सभा में मौजूद लोगों से पीएम ने कहा- आप ही मेरा परिवार हैं।


जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। JMM-कांग्रेस में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए हैं। इन घुसपैठियों को उनके लिए रातों-रात पक्के कागज बनाकर दिए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे, आपका रोजगार छीन लिया, आपकी रोटी भी छीन ली। इस पर यहां की सरकार का दोहरा रवैया देखिए। JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है…यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है… मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA सरकार संथाल की, झारखंड की, ‘रोटी-बेटी और माटी’ की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।’

सीता सोरेन के अपमान की बात कही
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘यहां हमारी बेटी एक बहन को कांग्रेस के नेता गाली देते हैं। भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। आखिर इन लोगों में इतनी हिम्मत आई कहां से? यह हिम्मत इसलिए आई, क्योंकि इन लोगों को पता है कि महिलाओं को गाली देकर भी सरकार उनकी रक्षा कर लेगी। इसलिए कांग्रेस और उनके नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं।’

‘राष्ट्रपति के अपमान पर चुप रहती है JMM’
आगे उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, हमने द्रोपदी मूर्मु जी को उम्मीदवार बनाया, लेकिन JMM की साथी इसी कांग्रेस ने मूर्मु जी को हराने के लिए पूरी शक्ति लगा दी। आज भी कांग्रेस के नेता कदम-कदम पर आदिवासी बेटी भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु जी का अपमान करते हैं और यह देखकर भी जेएमएम के लोग चुप रहते हैं।’

‘शहजादे के पिताजी ने आरक्षण को गुलामी बताया था’
आगे पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं, पार्टी के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वो ST, SC और OBC आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। इनके पिताजी, आज जो राजकुमार हैं ना उनके पिताजी जब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा थे, तब ही उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अखबारों में विज्ञापन छपवाए और आरक्षण को गुलामी व बंधुआ मजदूरी बताया था। लेकिन SC, ST और OBC की एकजुटता के कारण वे तब बुरी तरह चुनाव हार गए और तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत कभी नहीं मिला।’

मोदी बोले- एक हैं तो सेफ हैं
आगे उन्होंने कहा, ‘आज जहां भी एससी एसटी और ओबीसी के लोग ज्यादा हैं वहां उनका सफाया हो गया है। ये लोग अब एससी, एसटी और ओबीसी की जो सामूहिक शक्ति बनी है, इसे कांग्रेस वाले टुकड़ों-टुकड़ों में तोड़ना चाहते हैं। कांग्रेस चाहती है कि ये सारी जातियां आपस में लड़ें। कांग्रेस पूरे एससी समाज की जातियों को लड़ाना चाहती है। वो सैकड़ों छोटी-छोटी जातियों में लोगों को तोड़ना चाहती है, समाज को तोड़कर बिखेरना चाहती है। जिस दिन ऐसा होगा कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी। क्योंकि उनके पिताजी डंके की चोट पर ऐलान करके गए हैं। इसलिए आपको सावधान करने, आपको जगाने आया हूं, आपके लिए लड़ने के लिए मैं मैदान में आया हूं। आपको याद रखना है, एक हैं तो सेफ हैं।’

पीएम ने आगे कहा, ‘मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। जेएमएम हो, कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है, ये इसी तिकड़म में लगे रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे होगा,लेकिन मोदी को आपके परिवार की चिंता है। आप ही मेरा परिवार हैं, आपके बाल-बच्चों का भविष्य अच्छा हो, मुझे इसकी भी चिंता रहती है। क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं।’

‘संथाल से कांग्रेस-JMM का सूपड़ा साफ होगा’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। ‘रोटी-बेटी और माटी’ को बचाने का संकल्प आज हर बूथ पर दिख रहा है। भाजपा ने नारी शक्ति और नौजवानों के भविष्य के लिए जो गारंटियां दी हैं उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है। हमारा ये संथाल का क्षेत्र भी इस बार नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। संथाल में इस बार JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘2 दिन बाद ही हम धरती आबा, बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती का उत्सव मनाने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के हर कोने में धरती आबा की जन्म जयंती मनाई जाएगी। उसके पहले लोकतंत्र के उत्सव में आपने भी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर तरफ एक ही गूंज है, ‘रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA की सरकार’।’

Share:

Rajasthan: पुलिस कस्टडी से भागा SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा, समर्थकों ने की तोड़फोड़, मचाया बवाल

Thu Nov 14 , 2024
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में एसडीएम को थप्पड़ मारने (Slapping SDM) के बाद गिरफ्तार नरेश मीणा (Naresh Meena) पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है. नरेश मीणा (Naresh Meena) टोंक जिले (Tonk district) की देवली-उनियारा सीट (Deoli-Uniara seat) से निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. नरेश की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved