• img-fluid

    PM मोदी ने आदिवासी के घर खाई खीर, अपने जन्मदिन पर मां को याद कर हुए भावुक

  • September 18, 2024

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 74 साल के हो चुके हैं। मंगलवार को जन्मदिन (birthday) के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। वह ओडिशा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक आदिवासी परिवार (Tribal family) के घर पर खास मिठाई खीर (Special sweet kheer) का आनंद लिया। खास बात है कि खीर के साथ उन्हें मां की याद भी आ गई। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।


    जन्मदिवस के दिन पीएम मोदी ने अपना अधिकतर समय ओडिशा में बिताया। उन्होंने रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के अलावा राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल सुभद्रा योजना की शुरुआत की। मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने जन्मदिन पर हर साल अपनी मां से मिलने जाते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे।

    उन्होंने कहा, ‘यहां आने से पहले मैं हमारे एक आदिवासी परिवार के गृहप्रवेश के कार्यक्रम में उनके घर भी गया था। उस परिवार की मेरी बहन ने खुशी से खीर भी खिलाई! और जब मैं खीर खा रहा था तो स्वाभाविक था कि मुझे मेरी मां की याद आना।’

    उन्होंने कहा, ‘क्योंकि जब मेरी मां जीवित थी तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था, और मां मेरे मुंह में गुड़ खिलाती थी। लेकिन मां तो नहीं है, आज एक आदिवासी मां ने खीर खिलाकर मुझे जन्मदिन का आशीर्वाद दिया।’

    पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की। झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया।

    Share:

    स्पेस में रहना आसान नहीं... अंतरिक्ष यात्रियों ने बताया कैसे गजुरता है सुनीता विलियम्स का समय

    Wed Sep 18 , 2024
    वाशिंगटन। इसी साल जून महीने में दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों (Two American astronauts) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने आठ दिन के मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर (International Space Centre) की ओर उड़ान भरी थी। लेकिन, तकनीकी खराबी (Technical fault) के चलते उनकी धरती पर वापस लौटने की उम्मीद आठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved