• img-fluid

    मोरबी में घटनास्थल पर PM मोदी, घायलों से भी मिलेंगे, हादसे में जा चुकी 135 की जान

  • November 01, 2022

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पहुंच गए हैं. यहीं रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल टूट गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई. मोरबी में बचाव अभियान चल रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), भारतीय वायु सेना और नौसेना के साथ स्थानीय कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने इस हादसे पर सोमवार रात एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा. प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर हैं.

    अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले. प्रधानमंत्री को घटनास्थल पर शुरू किए गए राहत और बचाव कार्यों से अवगत कराया गया और घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार और गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.


    30 अक्टूबर को हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया था कि पीएम मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के निकटतम परिजन के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायल लोगों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. दुर्घटना के तुरंत बाद उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात भी की थी.

    Share:

    मोरबी पुल के रिनोवेशन कॉन्ट्रैक्ट पर सवाल उठाए गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने

    Tue Nov 1 , 2022
    अहमदाबाद । भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) और गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Gujarat) नितिन पटेल (Nitin Patel) ने ओरेवा ग्रुप की अजंता मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Ajanta Manufacturing Company Limited of Oreva Group) को दिए गए मोरबी पुल के रिनोवेशन कॉन्ट्रैक्ट पर (On the Renovation Contract of Morbi Bridge) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved