img-fluid

पीएम मोदी ने मांगी अटकी परियोजनाओं की लिस्ट, सरकारी खजाने के नुकसान से परेशान

September 01, 2021

नई दिल्ली। कोरोना के चलते देश को आर्थिक झटका लगने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अदालतों और नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) के फैसलों के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Infrastructure Projects) में हो रही देरी की जानकारी मांगी है। उन्होंने यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सचिव राजेश गौबा (Rajesh Gauba) को मंत्रालयों के साथ मिलकर जुटाने के लिए आदेश दिए है। 25 अगस्त को बुलाई समीक्षा बैठक में पीएम की तरफ से इन फैसलों की पहचान करने, टली हुई परियोजनाओं की सूची बनाने और सरकारी खजाने को हो रहे अनुमानित नुकसान का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए थे।


ये जानकारी को जुटाने के लिए चार मंत्रालयों को आदेश दिए गए है। हालांकि, अभी यह जानना बाकी है कि मिली जानकारी से सरकार क्या कदम उठाएगी। हाँलाकी, पीएम का दखल और कानून मंत्रालय का शामिल होना इस बात के संकेत दे रहा हैं कि सरकार आई बाधाओं को दूर करने के लिए समन्वय के साथ कानूनी रास्तों का सहारा ले सकती है। 25 अगस्त को हुई बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उस दिन समीक्षा की गईं 8 परियोजनाओं के ‘प्रधानमंत्री ने समय पर पूरा होने पर जोर दिया।

कहा गया है कि 25 अगस्त को हुई बैठक में पीएम प्रतिष्ठित वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट में हुई देरी की वजह से परेशान थे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात सरकार को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए थे। 25 अगस्त को पीएम ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को दिल्ली की शहरी विस्तार मार्ग का काम 15 सितंबर 2021 तक शुरू करने के लिए कहा था। ‘मंत्रालय को ‘मिशन मोड’ में काम शुरू कर देना चाहिए और अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता के 75 वर्ष) को देखते हुए 15 अगस्त 2023 से पहले परियोजना को पूरा करना चाहिए।’

पीएम की अगुवाई में हुई बैठक के अहम बिंदु बताते हैं, ‘पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, रेलवे और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयों को कानून और न्याय मंत्रालय के परामर्श के साथ भूमि अधिग्रहण, वन या अन्य संबंधित मामलों पर सम्मानीय कोर्ट, एनजीटी आदि की तरफ से सुनाए गए फैसलों की पहचान करनी होगी। क्योंकि इन्ही की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है। कोर्ट के ऐसे फैसलों और आदेशों के चलते विलंबित परियोजनाओं की सूची, सरकारी खजाने को हुए नुकसान की जानकारी को भी कैबिनेट सचिव की तरफ से तैयार और अनुपालन किया जा सकता है।’


इसी बैठक में पीएम ने कैबिनेट सचिव से एक हफ्ते के अंदर ऐसी परियोजनाओं की सूची तैयार करने के लिए कहा है, जो सरकारी अधिकारियों और प्राधिकरणों के चलते विलंबित हुई हैं। ‘कैबिनेट सचिव को परियोजनाओं की सूची तैयार करनी चाहिए, जो काफी समय से विलंबित हैं और इस तरह की देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों की पहचान करनी चाहिए। यह सूची एक हफ्ते के भीतर जमा की जा सकती है।

हाल ही के दिनों में पीएम मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में विलंब और बढ़ती लागत के चलते इससे हो रहे नुकसान से परेशान हैं। फरवरी में हुई मीटिंग में उन्होंने कैबिनेट सचिव को काम के पूरा होने के इंतजार के बजाए चरणों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के संचालन के लिए एक व्यवस्था तैयार करने के लिए कहा था। मोदी ने इससे पहले लंबे समय से अटकी हुई परियोजनाओं की भी नियमित रिपोर्ट भेजने और राज्यों से इन प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के लिए कहा था।

Share:

जो बाइडन ने कहा, अशरफ गनी ने सौंपा देश तालिबान को

Wed Sep 1 , 2021
वाशिंगटन। लंबे समय बाद यानि 20 साल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ताकतवर अमेरिकी सेना (us Army) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को मजधार में छोड़कर रवाना हो गई । अमेरिकी फौज के जाने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। यहां तक कि खुशी में तालिबानियों ने हवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved