शिलॉन्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह मेघालय में उत्तर-पूर्व परिषद की 50वीं वर्षगांठ पर रखे गए स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी यहां पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। प्रधानमंत्री यहां संबोधन के बाद शिलॉन्ग में बैठक में भी शिरकत करेंगे। अगरतला में मोदी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण’ के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी अपनी मेघालय-त्रिपुरा की यात्रा के दौरान 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved