• img-fluid

    PM Modi ने की कुंभ मेला समाप्त करने की अपील, स्वामी अवधेशानंद का समर्थन मिला

  • April 17, 2021


    नई दिल्‍ली । देश (BHARAT) में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले (Haridwar Kumbh Mela) में भी बड़ी संख्‍या में लोग संक्रमित (Large number of people infected) हो रहे हैं, यहां अभी तक बड़े संतों में 51 से अधिक संत संक्रमित हो चुके हैं। दो का निधन हो चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील (PM Modi appeals to end Kumbh Mela) की है कि Haridwar Kumbh Mela यहां रोक दिया जाए।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी (Swami Awadheshanand) से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’

    बतादें कि पीएम मोदी की इस पहल को स्वामी अवधेशानंदजी का समर्थन मिला है। स्वामी अवधेशानंदजी ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! जीवन की रक्षा महत पुण्य है।मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें। माना जा रहा है कि इसके बाद कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela) समाप्त कर दिया जाएगा।



    जानकारी के मुताबिक, 11 साल बाद आयोजित हुए इस कुम्भ मेले में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कुंभ में शामिल साधुओं की जांच कराई गई, तो 30 साधु पॉजिटिव निकले। करीब 200 और साधुओं की जांच रिपोर्ट आज आनेवाली है। निरंजनी के अलावा आनंद अखाड़े ने भी अपने अखाड़े की ओर से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी अखाड़ों की घोषणा का स्वागत किया है।

    उधर, इस बीच, दुखद खबर यह भी मिली कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित जगतगुरु डॉ.स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज शुक्रवार को देवलोक गमन कर गए। जीवन के अंतिम समय तक सनातन धर्म की ध्वजा लहराते हुए वे हरिद्वार में कुंभ के दौरान पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद अब उम्‍मीद की जा सकती है कि विश्‍व का यह सबसे बड़ा धार्मिक मेला अपने तय समय से पूवर् ही समाप्‍त हो जाएगा।

    Share:

    चीनी सरकार के ऑफर देने के बाद वैक्‍सीन लगाने लग गई भीड़

    Sat Apr 17 , 2021
    बीजिंग। कोरोना वायरस (Corona Virus) की शुरुआत चीन (China) के ही वुहान शहर (Wuhan City) से हुई थी. एक तरफ जहां पूरी दुनिया में इस महामारी (Pandemic) ने कोहराम मचा रखा है वहीं चीन(China) ने बहुत हद तक इस प्रकोप को नियंत्रित(Control) कर लिया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई है वैक्सीनेशन (Vaccination) ने. चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved