• img-fluid

    Farm Laws Repeal: PM मोदी ने की तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा, सितारों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

  • November 19, 2021

    डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है।

    आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें। पीएम के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के एलान वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां।’ तापसी के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वे पीएम के इस फैसले से बेहद खुश हैं।


    बता दें कृषि कानून को लेकर देश से विदेश भर में जमकर बवाल हो चुका है। इंटरनेशनल स्टार रिहाना (Rihanna Twitter) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest।” रिहाना के ट्वीट के बाद देश में इसे लेकर खूब बात की गई थी।

    हिमांशी खुराना ने इस फैसले पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।

    ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है। सलाम। जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है।”

    कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी और निराशा जाहिर करते हुए लिखा, ‘दुखद, शर्मनाक और गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।’

    सोनू सूद ने लिखा-  ‘किसान वापिस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।’

    Share:

    67 हजार की नोटरी पर 1 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक के भूखंड बेच डाले

    Fri Nov 19 , 2021
    अग्निबाण का एक और खुलासा… चम्पू की चकरी के साथ टोंग्या ने दिखाई गजब की जादूगरी, हाथ से बनाया नक्शा और 27 लाख के चेक देकर कमा लिए 10 करोड़ इंदौर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के निर्देश पर शासन-प्रशासन नटवरलाल (instructions, but governance-administration Natwarlal) को मात देने वाले चिराग-चम्पू और धवन के जमीन घोटालों (land […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved