• img-fluid

    MP की 6 सीटों पर जीत के लिए PM मोदी और राहुल गांधी ने बहाया पसीना, CM मोहन ने इस मामले में मारी बाजी

  • April 18, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारकों (Campaigners) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दस दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मध्य प्रदेश में तीन चुनावी कार्यक्रम हो चुके हैं, जिनमें से दो 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान वाली सीटों पर हुए थे.

    इसी तरह कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दो लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने की है. सूबे की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

    सीएम यादव की सबसे अधिक चुनावी सभा
    मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारक के चुनावी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बढ़त ले रखी है. उन्होंने पहले चरण की छह लोकसभा सीटों जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सीधी और शहडोल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 40 से ज्यादा सभाएं, 30 से ज्यादा रोड शो और 25 से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

    इन प्रत्याशियों के जीत दावा
    सीएम मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय में जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण के हमारे सभी 6 प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), विवेक बंटी साहू (छिंदवाड़ा), राजेश मिश्रा (सीधी), आशीष दुबे (जबलपुर), हिमाद्री सिंह (शहडोल) और भारती पारधी (बालाघाट) योग्य और लोकप्रिय प्रत्याशी हैं. उन्होंने दावा किया कि ये सभी अपने संसदीय क्षेत्र से भारी बहुमत से विजयी होने जा रहे हैं.


    पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं ने की चुनावी रैली
    महाकौशल इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के कैंडिडेट आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो और बालाघाट में पार्टी की उम्मीदवार भारती पारधी के लिए पब्लिक रैली को संबोधित किया. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली कर प्रचार किया.

    इसके साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कई चुनावी रैलियां मैं पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया.

    राहुल गांधी ने संभाली प्रचार कमान
    वहीं,कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने संभाली. राहुल गांधी ने महाकौशल की मंडला और सीधी की शहडोल संसदीय सीट पर पब्लिक रैली की. शहडोल में रात्रि विश्राम के दौरान राहुल गांधी ने एक ढाबे में खाना खाया तो अगले दिन उमरिया जाते समय महुआ बीनने वाली महिलाओं के एक समूह से बातचीत भी की.

    6 सीटों पर कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट
    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सभी छह लोकसभा सीटों पर जमकर पसीना बहाया और 50 से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए. कांग्रेस ने जबलपुर से दिनेश यादव, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, बालाघाट से सम्राट सारस्वर, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, शहडोल से फुन्दे लाल मार्को और सीधी से कमलेश्वर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    मतदान करने का ये है समय
    पहले चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश के महाकौशल और विंध्य इलाके की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक मतदान होगा. यहां एक करोड़ 12 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें, देश भर में हुए सभी 7 चरणों के मतदान के नतीजे 4 जून को एक साथ घोषित किए जाएंगे.

    कुल 91 कैंडिडेट हैं मैदान में

    • जबलपुर- 19
    • सीधी- 17
    • शहडोल- 10
    • बालाघाट- 16
    • मंडला- 14
    • छिंदवाड़ा- 15

    6 सीटों पर वोटर की संख्या

    • पुरुष वोटर- 57.02 लाख
    • महिला वोटर- 55.66 लाख
    • थर्ड जेंडर वोटर- 184
    • कुल वोटर- 1.12
    • पोलिंग स्टेशन- 13570

    Share:

    'पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट का इस्तेमाल करें - बसपा अध्यक्ष मायावती

    Thu Apr 18 , 2024
    लखनऊ । बसपा अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि ’पहले मतदान, फिर जलपान’ (‘First Voting, then Refreshment’) के संकल्प के साथ (With the Resolution) अपने वोट का इस्तेमाल करें (Use Your Vote) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पहले चरण के मतदान से पहले वोटरों को आगाह किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved