मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray), अन्य नेताओं (Other leaders) और पूरे भारत से प्रमुख हस्तियों ने रविवार को दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके 81वें जन्मदिन (81st birthday) पर बधाई दी (Congratulated) ।
एक संदेश में, मोदी ने कहा: “जन्मदिन शरद पवार जी। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
कोश्यारी ने एक पत्र लिखकर कहा, “माननीय शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। लोगों की सेवा के लिए लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फूलों का गुलदस्ता भेजा और शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। मंत्री आदित्य ठाकरे, अनिल परब, किशोर तिवारी और डॉ रघुनाथ सहित अन्य नेताओं नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा सांसद संजय राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुवेर्दी, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और अन्य ने राकांपा नेता को बधाई दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, मंत्री बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, यशोमती ठाकुर, सतेज डी. पाटिल और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पवार को शुभकामनाएं दीं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दारेकर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और देश भर के कई अन्य लोगों ने पवार को उनके जीवन दिवस हार्दिक बधाई दी।
राकांपा ने पवार को सम्मानित भी किया और इस बाबत एक पार्टी एप जारी किया। साथ ही कॉलेज के छात्रों के लिए एक युवा उत्सव शुरू किया गया और आम नागरिकों से संबंधित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ 14 दिसंबर से ‘स्वाभिमान सप्ताह’ शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved