मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम को लेकर अभी भी अटकलें जारी हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लेंगे। हाल ही में राज्य विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थे।
तटकरे ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुख्यमंत्री के नाम का अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह लेंगे। इसमें दो-तीन दिनों का समय लगेगा। उसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई खास फॉर्मूला तय नहीं किया है। रायगढ़ से सांसद तटकरे ने विपक्षी दलों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, हार को स्वीकार करने के लिए साहस और बड़े दिल की जरूरत होती है। विपक्षी दल यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि जनता ने उन्हें नकार दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved