• img-fluid

    पीएम मोदी और अमित शाह ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

  • December 06, 2020

    नई दिल्‍ली । भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की छह दिसंबर को पुण्यतिथि है। महान समाज सुधारक और विद्वान बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

    प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

    लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने Know Your Constitution (अपने संविधान को जानने) का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर को नमन करते हुए कहा, ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।’

    Share:

    कोरोना वायरस की वैक्सीन पर अपराधिक संगठनों की निगाह, इंटरपोल ने किया सतर्क

    Sun Dec 6 , 2020
    लंदन । कोरोना संक्रमण से कराह रहे दुनियाभर के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) जल्द आने की खबर से राहत मिली है। लेकिन लोगों तक वैक्सीन पहुंचने की राह आसान नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved