img-fluid

संसद भवन पर हमले की बरसी पर शहीदों को याद कर पीएम मोदी-अमित शाह ने किया नमन

December 13, 2020


नई दिल्‍ली । संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की 19वीं बरसी पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि साल 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को देश कभी नहीं भूलेगा. संसद की रक्षा करते हुए जिन शहीदों ने अदम्य वीरता का परिचय दिया और खुद को कुर्बान कर दिया, उन्हें देश ताउम्र याद रखेगा. भारत उन शहीदों के प्रति हमेशा शुक्रगुजार रहेगा.

वहीं,देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.”

गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने 19 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हमला करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में ये सभी आतंकवादी मारे गए थे.

आतंकियों की गोलीबारी में जान गंवाने वालों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिलाकर्मी, संसद परिसर में तैनात एक वॉच एंड वार्ड कर्मचारी और एक माली शामिल थे. गोलीबारी में एक फोटो पत्रकार की भी मौत हो गई थी.

Share:

देश छोड़ने की फिराक में था हाथरस कांड का मास्टरमाइंड, तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Sun Dec 13 , 2020
लखनऊ । हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआई) का महासचिव रऊफ को शनिवार देर रात तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जनपद मथुरा के मांठ थाने में दर्ज मुकदमे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved