• img-fluid

    पीएम मोदी, अमित शाह ने की `द साबरमती रिपोर्ट` की तारीफ, योगी से मिले विक्रांत मैसी

  • November 20, 2024

    मुंबई। अब विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया है. इसमें विक्रांत मैसी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा देखा जा सकता है. विक्रांत मैसी फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग के पीछे की सच्चाई की खोज को दर्शाता है. विक्रांत ने फिल्म में समर कुमार का किरदार एक युवा पत्रकार के रूप में निभाया है, जो तथ्यों पर शोध करते हुए अंग्रेजी माध्यम की दुनिया में एक हिंदी भाषी पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है.



    फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सराहना मिली. अब विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया है. जिसमें विक्रांत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा देखा जा सकता है. योगी अपने कार्यालय में हैं. उन्होंने अपना सिग्नेचर आउटफिट पहना हुआ है. तो विक्रांत मैसी ने काले रंग की हुडी पहनी हुई है और उस पर माइक बना हुआ है और लिखा है- साबरमती रिपोर्ट. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- आज फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की.

    फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो `द साबरमती रिपोर्ट` ने भारत में अब तक 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही ये विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. `द साबरमती रिपोर्ट` से पहले विक्रांत की फिल्म `12वीं फेल` उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग थी, जिसने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे. फिलहाल `द साबरमती रिपोर्ट` बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

    विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट काफी पॉपुलर है. इतना ही नहीं, फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को खूब पसंद आ रही है और अब मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. सीएम मोहन ने अन्य सांसदों के साथ फिल्म देखने की इच्छा जताई और कहा कि यह फिल्म भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण और दुखद घटना के आसपास की ऐतिहासिक घटनाओं को बताती है.

    मोहन ने फिल्म के बारे में मीडिया को बताया कि साबरमती रिपोर्ट बहुत अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं. उन्होंने अपने अन्य मंत्रियों से भी फिल्म देखने को कहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, इसलिए वह फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा, यह अच्छा है कि कहानी की सच्चाई सामने आ रही है. नकली वस्तुएं कुछ समय से मौजूद हैं, लेकिन सच्चाई बाद में सामने आती है. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया है. इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आ रही हैं. इन दोनों ने पत्रकार का किरदार निभाया है.

    Share:

    मैं बेवकूफ नहीं हूं कि... महाराष्ट्र में कैश कांड पर विनोद तावड़े ने तोड़ी चुप्पी, होटल का किया जिक्र

    Wed Nov 20 , 2024
    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 288 सीटों पर वोटिंग (Voting) हो रही है. वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में कैश कांड (Cash Scandal) का जिन्न निकला. भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर कैश फॉर वोट कांड में घिरते दिखे. उनके ऊपर वोटरों को पैसे बांटने (Sharing Money) का आरोप लगा. मगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved