• img-fluid

    केदारनाथ में सफेद पोशाक और लाल पहाड़ी टोपी में फिर छाए PM मोदी

  • October 21, 2022

    देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी 6वीं यात्रा पर शुक्रवार सुबह केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचे। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी (SPG) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंदिर परिसर पहुंचे। वो यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री (PM) ने सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी (red mountain hat in white dress) पहनकर तीर्थ पुरोहित समाज का अभिवादन किया। मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान है। प्रधानमंत्री करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना करेंगे।

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) पर पहुंचे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.),मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण सहित अन्य मंत्रियों व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।

    जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा बांधे पीएम मोदी का अंदाज भी खास रहा।



    पीएम मोदी (PM Modi)  के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव,विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ , लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि मौजूद हैं।


    वैसे भी पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  जब भी केदारनाथ धाम आते हैं तो उनका परिधान खास ही होता है। वहीं उनका खास अंदाज भी लोगों को खूब भाता है। जानकारों की मानें तो पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है उसे हिमाचल का खास परिधान चोला डोरा करते हैं। इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ आए थे उनका पहनावा काफी चर्चा में रहा था।

    विदित हो कि इससे पहले साल 2019 में जब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ पहुंचे थे तब भी पीएम का पहनावा आकर्षण का केंद्र रहा था। वे हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे। प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी तीन बार जब केदारनाथ पहुंचे थे, तो उनकी वेशभूषा अलग थी। आज फिर प्रधानमंत्री की पोषाक अलग ही नजर आ रही है।

    Share:

    पूर्व मंत्री देशमुख की जमानत पर आज हो सकता है फैसला, मनी लांड्रिंग केस में मिल चुकी है बेल

    Fri Oct 21 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की जमानत (Bail) पर आज विशेष कोर्ट फैसला सुना सकती है। यह मामला भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस से जुड़ा है। मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में उन्हें जमानत मिल चुकी है। दोनों मामलों में जमानत मिलने पर वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved