• img-fluid

    PM Modi फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 2014 से ही हैं शीर्ष पर

  • February 23, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (World’s most popular leader) साबित हुए हैं। अमेरिकी एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट (American agency Morning Consult) की 2024 की पहली तिमाही के लिए वर्ल्ड लीडर अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट (World Leader Approval Rating Report) के मुताबिक, भारत में 78 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं और नरेंद्र मोदी को अपने नेता के तौर पर स्वीकृति देते हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 की रिपोर्ट में भी पीएम मोदी 76 फीसदी अप्रूवल के साथ दुनिया में शीर्ष पर थे। इस बार 2 फीसदी ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज पर संतुष्टि जताते हुए उन्हें अपने नेता के तौर पर मंजूरी दी है। इस सूची में पीएम मोदी के बाद 65 फीसदी अप्रूवल के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैन्युएल लोपेज ओब्रडोर दूसरे स्थान पर हैं। 63 फीसदी के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली को तीसरा स्थान मिला है।


    चौथे स्थान पर 52 फीसदी के साथ पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क हैं। पांचवें स्थान पर स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति वियोला पैट्रीशिया एम्हर्ड को 51 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है।

    2014 से ही शीर्ष पर, 93 फीसदी तक लोगों का समर्थन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के कामकाज और उन देशों में नेताओं की लोकप्रियता को लेकर किए जाने वाले सर्वेक्षणों में 2014 से ही शीर्ष पर रहे हैं। सबसे पहले 2014 में प्यू रिसर्च ने पीएम बनने के कुछ माब बाद ही मोदी के कामकाज और नेता के रूप में देश में उनकी स्वीकार्यता को लेकर सर्वेक्षण किया, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया। इसके बाद साल-दर-साल पीएम मोदी अलग-अलग रेटिंग एजेंसियों के सर्वेक्षणों में शीर्ष पर रहे।

    कोविड के बाद मई 2022 में लोकल सर्कल के एक सर्वेक्षण में पीएम मोदी को 67% समर्थन मिला, जो उनका अब तक सबसे कम रेटिंग स्कोर है। जबकि, अप्रैल 2020 में आईएएनस-सीवोटर के एक सर्वेक्षण में 93% लोगों ने उनका समर्थन किया जो उनका सर्वोच्च स्कोर है।

    आलोचना छोड़े पश्चिमी मीडिया : एरिक सोल्हिम
    पश्चिमी मीडिया में पीएम मोदी की छवि को नकारात्मक रूप से पेश किए जाने पर लताड़ लगाते हुए नॉर्वे के पूर्व मंत्री एरिक सोल्हिम ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पश्चिमी मीडिया भले ही कितनी भी ईर्ष्या करता हो लेकिन 78 फीसदी की अतुलनीय अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं। यही समय है कि पश्चिमी मीडिया को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सकारात्मक कवरेज शुरू करना चाहिए।

    सिर्फ 4 अन्य को 50% से ज्यादा रेटिंग
    मोदी के अलावा सिर्फ चार नेताओं को 50% से ज्यादा अप्रूवल रेटिंग मिली है। 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर जारी रेटिंग में दुनिया के सबसे अमीर देशों के समूह जी-7 में शामिल अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा और फ्रांस के नेताओं में से भी किसी को 50 फीसदी अप्रूवल रेटिंग नहीं मिली है।

    जी-7 में सबसे ज्यादा 41 फीसदी अप्रूवल इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को 37 फीसदी, कनाडाई पीएम जस्टिन त्रूदो को 29 फीसदी, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को 25 फीसदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 23 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है।

    Share:

    NCP शरद गुट को 'तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति' नया चुनाव चिन्ह आवंटित

    Fri Feb 23 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar faction) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नया चुनाव निशान (new election symbol) दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ (‘Man playing trumpet’) चुनाव निशान आवंटित (election symbol allotted) किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved