img-fluid

PM Modi ने चंद मिनटों में दूर की पुजारी की समस्या, संत रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे प्रधानमंत्री

February 17, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संत रविदास जयंती के मौके पर मंदिर के पुजारी (temple priest) की मुराद चंद मिनटों में पूरी कर दी। दरअसल, पीएम मोदी संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के संत रविदास मंदिर (Delhi’s Sant Ravidas Temple) पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उनसे अपनी एक परेशानी शेयर की। इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत किसी को आवाज लगाई और फिर पुजारी की परेशानी को हल करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।


बुधवार को संत रविदास मंदिर में आरती के बाद वहां 15 साल से पूजा का जिम्मा संभालने वाले पुजारी से प्रधानमंत्री मोदी बात करते दिखे। कुछ ही पल में अचानक प्रधानमंत्री ने किसी को आवाज लगाई। इसके बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता आते हैं। उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री इशारे में कुछ निर्देश देते हुए नजर आते हैं।

इस पूरे वाकये के बारे में संत रविदास मंदिर के पुजारी ने बताया कि पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि आप कहां के रहने वाले हो? मैंने कहा कि मैं श्रावस्ती का रहने वाला हूं. फिर पीएम ने पूछा कि बच्चों को पढ़ा रहे हो? मैंने कहा कि सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए परेशान था। श्रावस्ती वाले सांसद जी के पास दो बार गया था, लेकिन कुछ कारणवश एडमिशन हो नहीं पाया।

इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को बुलाया और कहा कि आदेश जी देखिए पंडित जी का जो भी प्रोसीजर है, कराइए. पीएम मोदी के इस निर्देश के बाद मैं भावुक हो गया।

रविदास मंदिर में पीएम मोदी का एक अनोखा रूप देखने को मिला. रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया। वहीं मोदी ने मंजीरा भी बजाया. मोदी ने खुद वीडियो ट्वीट कर इन पलों को बेहद खास बताया। बनारस के ही सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था. यहां हर साल रविदास जयंती पर समारोह होता है. इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।

Share:

पहली बार किसी संक्रमित महिला ने एचआईवी को हराया, नई तकनीक से हुआ सफल इलाज

Thu Feb 17 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका में डॉक्टरों ने पहली बार (first time) एचआईवी संक्रमित महिला (HIV infected woman) का उपचार कर उसे वायरस से मुक्त करने में सफलता पाई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उपचार की पूरी प्रक्रिया को ‘स्टेमसेल ट्रांसप्लांट’ (‘Stem cell transplant’) के जरिये पूरा किया गया है। स्टेमसेल एक ऐसे व्यक्ति ने दान किए थे, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved