img-fluid

शिवराज के कार्यकाल के बाद पहली बार MP आ रहे PM पीएम, करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज

February 09, 2024

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश के दौरे पर चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. झाबुआ (Jhabua) में आयोजित जनजाति समाज की रैली और आमसभा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) खुद तैयारी में जुटे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, झाबुआ में 11 फरवरी को आयोजित रैली ऐतिहासिक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन में हिस्सा लेकर मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर संशय की स्थिति भी बनती दिखाई दी, मगर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा झाबुआ में होना सुनिश्चित बताया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से पार्टी को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग सहित सभी समाज का समर्थन मिला है, उससे संगठन काफी उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति समुदाय की रैली और सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में दूसरी बार प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पहली बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ विधि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था. इस बार में लोकसभा चुनाव के तारतम्य में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए संगठन ने भी काफी बड़े स्तर पर तैयारी की है.

Share:

उज्जैन: मोहन भागवत ने लिया बैठक में हिस्सा, अब इस दिशा में तेजी से कार्य करेगा संघ, कई विषयों पर हुआ मंथन

Fri Feb 9 , 2024
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) के चिंतामन रोड पर स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन (Samrat Vikramaditya Bhavan) में तीन दिनों के लिए आयोजित की गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के केंद्रीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat) के विशेष आतिथ्य में हुई। संघ प्रमुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved