कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल झूठ बोलती हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण के मामले में अग्रणी है। यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री निजी अस्पतालों को धमकी दे रही हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा है। घोष ने पूछा कि मुख्यमंत्री धमकी दे रही हैं, चिल्ला रही हैं, जो मरीज प्रवेश के लिए आया है, उसे वापस नहीं किया जाना चाहिए। आपको अधिक बिल नहीं लेना चाहिए। क्या कोई परिणाम आया है? उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर का मेडिकल बिल 23 लाख रुपये था। बाद में यह घटकर 16 लाख रुपये रह गया। उन्होंने पूछा कि कितने लोग 20, 30 लाख रुपये के अस्पताल के बिल का भुगतान कर सकते हैं। दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है।
दिलीप घोष ने कहा कि अस्पताल में कोई बिस्तर नहीं है, इलाज कहां से आएगा? घोष ने कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां आम लोग भगवान भरोसे जिंदा रह रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि कोरोना में बंगाल आगे है। सैंपल जांच की संख्या बढ़ाई क्यों नहीं जा रही। कहीं न कहीं गड़बड़ी है। सरकार ने बार-बार लॉक डाउन का दिन बदल दिया है। इस घटना का दिलीप घोष ने मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पहले ईद के दिन लॉक डाउन लगाया उसके बाद फिर इसे वापस ले लिया लेकिन राम मंदिर की नींव स्थापना के दिन जबरदस्ती लॉक डाउन बरकरार रखा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved