नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने बुधवार को प्रौद्योगिकी समर्थित बुनियादी ढांचा विकास मंच (Technology Enabled Infrastructure Development Platform) ‘पीएम गति शक्ति’ (‘PM Gati Shakti’) की सराहना करते हुए इसे विश्व के समक्ष भारत की क्रांतिकारी पेशकश बताया।
गोयल ने यहां ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024’ को संबोधित करते हुए यह बात कही। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित प्रौद्योगिकी समर्थित बुनियादी ढांचा विकास मंच ‘पीएम गति शक्ति’ आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया के लिए एक नियोजन साधन बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस परिकल्पना के अनुरूप हुई, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
वाणिज्य मंत्री ने उत्कृष्टता और कार्य प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री के अडिग प्रयास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अवसंरचना परियोजनाओं में औसत दर्जे के कामकाज को कतई बर्दाश्त न करने के परिणामस्वरूप पीएम गति शक्ति की शुरुआत हुई। गोयल ने अपने संबोधन में पीएम गति शक्ति के माध्यम से डेटा लेयर्स की इंटरकनेक्टिविटी, बेहतर योजना, विश्लेषण, निगरानी और अवसंरचना परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि पीएम गति शक्ति, मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान है। यह एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो 16 मंत्रालयों को एक साथ लाता है, जिनमें रेलवे और सड़कें भी शामिल हैं। इसका मकसद बुनियादी ढांचे की कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स की एकीकृत योजना बनाना और उनका समन्वित क्रियान्वयन करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved