• img-fluid

    पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

  • June 27, 2023

    • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई नेताओं ने की अगवानी

    भोपाल। पूरे देश को आज मिलने वाली वंदे भारत (vande bharat) की सौगात की शुरुआत भोपाल से करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने जहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर प्रदेश को मिली दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं देश की तीन ट्रेनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं केन्द्रीय रेल मंत्री सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्चों से मुलाकात कर उन्हें तोहफे भी दिए।

    प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जहां मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं का जमावड़ा था, वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर राजधानी में 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे। एसपीजी के अलावा ढाई हजार से अधिक पुलिस बल दूसरे जिलों से बुलाया गया। 100 के करीब आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

    हर ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए सौगात बनेगी
    प्रधानमंत्री मोदी ने आज जिन पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उनमें भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर, रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। भोपाल-जबलपुर वंदे भारत महाकौशल क्षेत्र को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र से जोड़ेगी। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेल पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को बेंगलुरु से जोड़ेगी। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।

    वंदे भारत के सुर गूंजे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाते ही चल पड़ी ट्रेन
    प्रधानमंत्री के आते ही स्टेशन पर वंदे भारत एवं वंदे मोदी के नारे गूंजने लगे। प्रधानमंत्री वहां पहुंचकर जहां बच्चों से बतियाए, वहीं मौजूद नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने ठीक पौने ग्यारह बजे भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, वहीं तीन अन्य ट्रेनों का वर्चुअली शुभारंभ किया।

    28 जून से चलेंगी नियमित
    रानी कमलापति से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत 28 जून से नियमित चलेंगी। दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों ट्रेनों में 8-8 कोच होंगे। दोनों में 7-7 एसी चेयरकार और 1-1 एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच रहेंगे। दोनों ट्रेनों में कुल 564 -564 सीटेें होंगी। इनमें एग्जीक्यूटिव श्रेणी की 46 सीटें भी शामिल हंै।

    सीहोर भी दुल्हन की तरह सजा
    भोपाल ही नहीं सीहोर रेलवे स्टेशन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। यहां जगह-जगह सेल्फी पाइंट बनाए गए थे और स्टेशन पर ही वंदनवार और कारपेट सजाया गया था। आदिवासी मंडली लगातार मोदी के स्वागत में नृत्य कर रही थी। वहीं स्वागत के लिए स्कूली बच्चे भी यहां पहुंचे थे।

    बच्चों से मिले मोदी
    वंदे भारत में यात्रा करने के लिए यहां बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। इन बच्चों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और उन्हें तोहफे भी दिए।

    पेंटिंग भी भेंट की
    प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग स्कूलों के छात्र पहुंचे थे। एक स्टूडेंट ने देश की एकता और अनेकता का संदेश देती हुई मोदीजी की पेंटिंग उन्हें भेंट की, जिसे उन्होंने गौर से निहारा।

    Share:

    मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बीजेपी ही जीतेगी, मोदी ही नेतृत्व करेंगे

    Tue Jun 27 , 2023
    भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांचों राज्यों में बीजेपी जीतेगी. 2024 में भी बीजेपी जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश का नेतृत्व करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved