img-fluid

पीएम फसल बीमा योजना, फतेहाबाद के 2006 किसानों को मिले साढे तीन करोड़

January 24, 2021

फतेहाबाद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में खरीफ 2020 में स्थानीय आपदा निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिला के 2104 किसानों के क्लेम अप्रूव हुए है, उनमें से 2006 किसानों के बैंक खाते में 3 करोड़ 53 लाख 69 हजार 663 रुपये डाले जा चुके हैं।

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि खरीफ 2020 फसलों के औसत पैदावार का मूल्यांकन कर लिया गया है। किसानों को जल्द ही बजाज एलियांस इंश्योरेंस कम्पनी से यह राशि दिलवाई जाएगी। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में देरी ना करें और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।


उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन की दिशा में जिन किसानों ने धान की पराली की गांठे बनाई है, उन्हें सरकार की हिदायतोंनुसार एक हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। किसानों को प्रोत्साहन राशि देने में संबंधित विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाएं और लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में यह राशि डालना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने जिन किसानों का सत्यापन हो चुका है उनकी राशि तुरन्त किसानों के बैंक खातों में डालने बारे संबंधित विभाग के अधिकारी कौताही व ढिलाही न बरतें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

18वीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 25 से भोपाल में

Sun Jan 24 , 2021
-चैम्पियनशिप से चयनित खिलाड़ी करेंगे जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप, 2021 नैरोबी (केन्या) में देश का प्रतिनिधित्व भोपाल। मप्र के खेल और युवा कल्याण विभाग तथा भारतीय एथेलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय 18वीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 का आयोजन 25 से 27 जनवरी, 2021 तक भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved