नई दिल्ली। अगले हफ्ते शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के रूख घरेलू मोर्चे पर प्रधानमंत्री के एलान से संबंधित, बुनियादी ढांचे और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क क्षेत्रों के शेयरों से तय होगी। साथ ही आने वाले सप्ताह में 200 से अधिक कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं इस पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगी। यह सभी कार्य आगामी सप्ताह निवेशकों को व्यस्त रखेगी।
दरअसल 200 से अधिक कंपनियां आने वाले सप्ताह में अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी और उनमें से अधिकांश मध्य और स्मॉलकैप हैं। जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं उनमें पंजाब नेशनल बैंक, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सीएसबी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुथूट फाइनेंस, ऑयल इंडिया, कैन फिन होम्स, एचएफसीएल, पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, रूचि सोया इंडस्ट्रीज, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, इंडियन ओवरसीज बैंक, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, एमओआईएल, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, रोसारी बायोटेक, वीनस रेमेडीज, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया आदि है।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और उनसे हुई मौतें पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। ज्ञात हो कि अब तक इस महामारी से देशभर में 49000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस महामारी से देश में अब तक कुल 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। निश्चित रूप से देश के लिए यह चिंताजनक है, लेकिन इसके रिकवरी की दर भी 71.5 प्रतिशत से अधिक है, जो पिछले सप्ताह 68.5 प्रतिशत से अधिक थी।
वहीं, टेलीकॉम शेयरों की बात करें तो वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल – समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) मामले पर सुनवाई 17 अगस्त सोमवार को होने वाली है इस पर भी शेयर बाजार के निवेशकों की नजर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को अंतिम सुनवाई में, सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया कि वे स्पेक्ट्रम साझाकरण समझौतों का विवरण प्रस्तुत करें। शीर्ष अदालत ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस जियो के बीच स्पेक्ट्रम साझाकरण समझौते को भी रिकॉर्ड पर रखने के लिए कहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved