नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जवानों की मौत के लिए ये दोनों सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
अपने स्वार्थ के लिए ली जान
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि पुलवामा हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने 40 से अधिक जवानों की जान लेने वाले पुलवामा हमले में हुई चूक पर बोलने से उन्हें चुप करा दिया। निर्दोष जवानों की मौत के लिए बीजेपी, पीएम मोदी और गृह मंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए हेलिकॉप्टर देने से इनकार कर दिया। इससे उन्हें बलिदान होना पड़ा।
सच छिपाने को कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी ने अपने लाभ के लिए 40 सैनिकों की जान ले ली। पीएम का सत्यपाल मलिक से सच को छिपाने के लिए कहना जवानों के प्रति उदासीनता के अलावा और कुछ नहीं है। राष्ट्र उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का दावा
सत्यपाल ने हाल ही में दावा किया था कि मोदी ने उन्हें पुलवामा हमले पर चुप रहने के लिए कह। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया। बता दें, सत्यपाल मलिक साल 2018-19 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved