• img-fluid

    भूमिहीनों को मिले प्लॉट, बुजुर्ग करेंगे हवाई यात्रा

  • January 05, 2023

    • मुख्यमंत्री ने भू अधिकार योजना का शुभारंभ किया, जमीन पर बैठे और साथ में किया भोजन

    भोपाल/टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को टीकमगढ़ में भू अधिकार योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क प्लॉट दिए गए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के साथ जमीन पर बैठेकर भोजन किया। इस अवसर पर सुंदरपुर गांव में कहा कि अब तीर्थदर्शन योजना में बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। साथ ही शिवपुरी पंचायत कुंडेश्वर व आचर्य गांव को आचार्य धाम नाम किया जाता है। साथ ही उन्होंने मंच से खाद्य विभाग में हुई गड़बड़ी के लिए जांच के आदेश दिए।
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है कि प्रदेश के 10 हजार लोगों को प्लाट मिल रहे हैं। हथेरी गांव के अखिलेश, धर्मा, कल्लन आदि मिले थे। इन्होंने बताया था एक व्यवस्था करवा दो। रहने की जगह नहीं है। रहने की जगह दिलवाओ। रहते तो घर में, लेकिन पुराना है और छोटा है। परिवार में सदस्य अधिक हैं। एक घर में 50-50 लोग रह रहे हैं। हमें रहने की जगह दिलवा दो। तब सोचा योजना बनाना पड़ेगा। भगवान ने धरती सभी के लिए बनाई है। किसी को बिना घर के नहीं रहने दूंगा। जहां सरकारी जमीन नहीं है वहां पर जमीन खरीदकर गरीबों को दी जाएगी। इसके बाद भू अधिकार योजना बनाई। आज 10 हजार 5 सौ से अधिक पट्टे टीकमगढ़ में दिए जा रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश से आवेदन मंगाए हैं। मेरे लिए मेरी भगवान मेरी जनता है। प्लाटों को देने के बाद इन पर मकान बनाने की योजना शुरू होगी। हर गरीब का पक्का मकान बनेगा। पट्टा नहीं उन्हें सम्मान देने का काम किया है।



    विकास का कोई मौका नहीं चुकेंगे
    बान सुजारा बांध से टीकमगढ़ और खरगापुर विधानसभा के 201 ग्रामों में नल जल योजना के तहत गांव-गांव में टंकी बनवाकर नल के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसका भी शुभारंभ किया है। साथ ही सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होंने मेधावी छात्रों की लैपटॉप योजना को बंद कर दिया था, जिसे फिर से शुरू किया गया है। वहीं बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी, जिसे अब ट्रेन के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी तीर्थदर्शन कराने का काम शिवराज सरकार शुरू करेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि बगाज मां के यहां से क्रांतिकारी योजना शुरू कर रहे हैं। कांग्रेस ने 50 साल राज किया, कुछ किया, नहीं किया। केन बेतवा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। इससे टीकमगढ़ के किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। जनता की सेवा करेंगे तो कंधे पर बैठाउंगा। गड़बड़ किया तो नौकरी नहीं करने दूंगा। निवाड़ी में शिकायत की तो कलेक्टर को हटाया। राशन की दुकान कमाई का जरिया नहीं है। हम हर 20-25 गांवों के बीच में एक सीएम राइज स्कूल खोलेंगे। स्कूल में सभी सुविधाएं होंगी। कांग्रेस ने बच्चों से लैपटाप छीन लिए थे। मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थदर्शन योजना बंद कर दी। तीर्थ दर्शन योजना में बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराई जाएगी।

    Share:

    देश में ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट मिले, विदेशी यात्रियों की टेस्टिंग से खुलासा

    Thu Jan 5 , 2023
    नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना (Corona cases in world) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में अब तक एयरपोर्ट और बंदरगाह से आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स (11 corona variants found in India) के मिलने की पुष्टि हुई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 से 4 जनवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved