इंदौर। बिना टीएनसी-डायवर्शन के लोगों को प्लाट बेच रहे दो कॉलोनाइजरों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी की कार्रवाई की है। आरोप लगाया गया था कि दोनों लोगों के साथ धोखा करते हुए उन्हें कह रहे थे कि पूरी सरकारी प्रक्रिया से गुजरकर कॉलोनी काटी जा रही है।
किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि भाटखेड़ी में पटेल मोहल्ला पीथमपुर निवासी लवीश पटेल और ग्राम खंडवा पीथमपुर निवासी अनिल पटेल ने कई लोगों को प्लाट बेचे हैं। जब जांच की गई तो इन लोगों द्वारा प्लॉटधारकों को दी गई जानकारी झूठी निकली। इन लोगों के पास टीएनसी-डायवर्शन नहीं था, जिसके चलते कई प्लॉटधारकों के साथ धोखा हुआ है। नगर परिषद महू के वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर दोनों कॉलोनाइजरों पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved