• img-fluid

    Chief Minister Indore की तर्ज पर Bhopal में भी बांटेंगे प्लॉट

  • March 11, 2021

    • सहाकारिता विभाग बनाई सोसायटियों की सूची

    भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जल्द ही इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी सहकारिता सोसायटियों में लंबे समय से प्लॉट का इंतजार करने वाले हितग्राहियों को प्लॉट बांटेंगे। सालों से सोसायटी (Society) माफियाओं के चक्कर काट रहे पीडि़तों को प्लॉट दिलाए जाएंगे। शुरूआत में 7 सोसायटियों के 352 पीडि़तों को प्लॉट दिलाए जाएंगे। इसकी सूची कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) के निर्देश पर सहकारिता विभाग के अफसरों ने तैयार कर ली है। उम्मीद है कि 15 मार्च से पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)के हाथों पीडि़तों को उनके अधिकार पत्र सौंप दिए जाएंगे। सहकारिता विभाग के उपायुक्त बबलू सातनकर ने बताया कि 300 से ज्यादा सोसाटियों की जांच कराई जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक दिलाया जा सके। 352 पीडि़तों को प्लॉट दिलाए जाएंगे। कांग्रेस सरकार में 14 सोसायटी के 941 पीडि़तों को प्लॉट दिलाने की तैयारी की गई थी। लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते कुछ लोगों को न्याय मिला। कुछ अब भी प्लॉट के लिए भटक रहे हैं।

    इन सोसायटियों की सूची तैयारी
    भोपाल में करीब एक दर्जन से ज्यादा गृह निर्माण सोसाटियों की सूची तैयार की गई है। इन सोसायटियों के पदाधिकारियों ने लोगों से धोखाधड़ी कर पात्रों को प्लॉट नहीं दिए थे। भोपाल में कान्हा गृह निर्माण सोसायटी में 42, आदर्श गृह निर्माण सोसायटी में 222 , वरुण गृह निर्माण सोसायटी में 41, हजरत निजामुद्दीन गृह निर्माण सोसायटी में 92, अशोक गृह निर्माण सोसायटी में 40, महाराजा अग्रसेन गृह निर्माण सोसायटी में 223, उद्योग शिल्पी गृह निर्माण सोसायटी में 37, जनसहयोग गृह निर्माण सोसायटी में 62, हिलटॉप गृह निर्माण सोसायटी में 70, भोपाल पुलिस गृह निर्माण सोसायटी में 25, दानिश गृह निर्माण सोसायटी में 20, न्यू वल्लभ गृह निर्माण सोसायटी में 31, विशाल गृह निर्माण सोसायटी में 15, बुंदेलखंड गृह निर्माण सोसायटी में 21 लेागों को प्लॉट दिए जाएंगे।

    Share:

    मलेशिया की कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला : अब गैर मुस्लिम भी कर सकेंगे इस शब्द का इस्तेमाल

    Thu Mar 11 , 2021
    कुलालालंपुर। मलेशिया की एक कोर्ट ने बुधवार को कहा कि गैर मुस्लिम भी ईश्वर को संबोधित करने के लिए ‘अल्लाह’ शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोर्ट का ये फैसला मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक स्वतंत्रता के विभाजनकारी मुद्दे पर काफी अहम माना जा रहा है. सरकार की रोक को चुनौती देने वाले समुदाय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved