भोपाल। हबीबगंज इलाके में फ र्जी वसीयतनामा बनाकर प्लाट बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी चाची के प्लाट की रजिस्ट्री दूसरे को करवा दी थी। मु तारआम की शिकायत पर पुलिस ने भतीजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लाला लाजपतराय सोसायटी में करीब पांच हजार वर्गफ ीट का एक प्लाट तारा विनायक के नाम पर था। उन्होंने इसे करीब बीस साल पहले बेच दिया था। फि लहाल इस प्लॉट का मु तारआम जेपीएस जौहर के पास है। वर्ष 2007 में तारा का निधन हो गया। आरोप है कि पांच साल पहले तारा के भतीजे अशोक ने फ र्जी वसीयतनामा बनाकर उक्त प्लाट दो लोगों को बेच दिया। जौहर को पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने अशोक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved