- पैसे लेकर देते हैं अनुमति… दूध की दुकान पर किराने का सामान…80 और खोलेंगे
इंदौर। शहर (City) में अवैध सांची पॉइंट (Illegal Sanchi Point) दुकानों (shops) की भरमार का खुलासा (reveal) तब हुआ, जब खुद दुग्ध संघ के ने बताया कि सांची दुग्ध (sanchi milk) संघ द्वारा शहर (sanchi milk) में स्वीकृत केवल 78 दुकानें (shops) हैं, जबकि हकीकत में शहर में 500 से ज्यादा सांची पॉइंट खुले (sanchi point open) हैं, जहां दूध (Milk) के अलावा ब्रेड, समोसे से लेकर चाय-कचौरी (chai-kachori) तक सब कुछ मिलता है।
दुग्ध संघ (milk union) के अध्यक्ष (President) ने कहा कि संघ द्वारा 80 और दुकानें खोली (shops opened) जाएंगी, जिन्हें मिलाकर कुल 158 दुकानेें हो जाएंगी। जबकि हकीकत यह है कि सांची पॉइंट (Sanchi Point) के नाम से अवैध दुकानें खुलवाने का काम खुद सांची दुग्ध संघ द्वारा किया जा रहा है। संघ में मौजूद कर्मचारी इन दुकानदारों से पैसे लेकर अनुमति दे देते हैं, मगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता। सांची पॉइंट की दुकानों पर केवल दूध या सांची दुग्ध संघ के ही दूध से बने उत्पाद बेचने की ही अनुमति है, लेकिन शहर में मौजूद सांची पॉइंट ने अपनी दुकानों को किराना स्टोर बना दिया है और कई तरह की सामग्री का विक्रय यहां से किया जा रहा है। पैसे लेकर अनुमति देने की पुष्टि इस बात से होती है कि एक बार भी इन दुकानों पर बिक रही अन्य सामग्रियों की बिक्री को नहीं रोका गया।