• img-fluid

    बांधों के लबालब होने से बनी भरपूर बिजली, घटी कोयले की खपत

  • August 17, 2022

    इंदौर।  समूचे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भरपूर बारिश (Rain) होने से बरगी, इंदिरा सागर(Indira Sagar), ओंकारेश्वर (Omkareshwar), गांधी सागर (Gandhi Sagar) सहित आठ बांध ( Dam) लबालब की स्थिति में आ गए हैं। इससे यहां पानी (Water) से बनने वाली यानी पनबिजली (Hydroelectricity) भरपूर पैदा हो रही है। इसी कारण प्रदेश में रोज 7 रैक कोयला (Coal) बिजली (Electricity) बनाने में कम लग रहा है।


    प्रदेश में औसत बिजली की मांग 10 से 11 हजार मेगावाट रहती है। बिजली की मांग अलग-अलग सीजन व खपत के अनुसार हर मौसम में कम-ज्यादा होती रहती है। प्रदेश में अधिकतम बिजली मांग 16 हजार मेगावाट और न्यूनतम मांग लगभग साढ़े 8 हजार मेगावाट रहती है, जिसमें कृषि की मांग भी शामिल हैं, लेकिन इन दिनों बारिश ज्यादा होने से कृषि की मांग शून्य स्तर पर आ गई है। साथ ही औद्योगिक मांग में भी कमी आई है। घरेलू बिजली की मांग भी मई-जून की तुलना में 20 फ़ीसदी कम हुई है। इसके कारण भी कोयले से बिजली की आवश्यकता घटी है और बांधों के पानी से ही आधे मध्यप्रदेश को रोशन करने जितनी बिजली बन रही है।


    गर्मी में इंदौर को दो रैक कोयला रोजाना लगता है
    भीषण गर्मी के दौर में जब शहर का तापमान 40 डिग्री पार हो जाता है, तब इंदौर में ढाई लाख एसी, 13 लाख पंखे, 4 लाख कूलर, 6 लाख फ्रीज समेत अन्य बिजली के उपकरण धड़ल्ले से चलते हैं। इस समय बिजली की मांग 600 मेगावाट रोजाना को पार कर जाती है और बिजली की मांग को पूरा करने के लिए लगभग 2 रैक कोयला प्रतिदिन जरूरी होता है।


    25 रैक रोजाना रोजाना कोयले की खपत
    बिजली की खपत प्रदेश में सर्वाधिक स्तर पर पहुंचती है उस समय रोजाना तकरीबन 25 रेक( मालगाड़ी) कोयला लगता है यही मांग न्यूनतम स्तर पर होने पर 12 से 15 मालगाड़ी लगती है, लेकिन वर्तमान में बिजली बांध के लबालब होने से ज्यादा मात्रा में बिजली उत्पादित हो रही है इसलिए कोयले से बिजली न्यूनतम बन रही है।

    Share:

    नेता प्रतिपक्ष की पहल, सभी पार्षदों की आज ट्रेनिंग

    Wed Aug 17 , 2022
    इंदौर। कांग्रेस भी अब अपने पार्षदों को सिखाएगी कि किस तरह से नगर निगम में अपने क्षेत्र के काम करवाएं? अधिकारियों से बात करने का तरीका क्या हो। यही नहीं आम लोगों के बीच जाएं तो उनका व्यवहार कैसा हो। इसको लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पहल करते हुए आज एक ट्रेनिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved