मुंबई। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज के बाद से ही लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दर्शक फिल्म के डायलॉग्स से लेकर फिल्म की कास्ट पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यही नहीं, फिल्म देखने के बाद लोग निर्माता ओम राउत पर उनकी धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगा रहे हैं। अब इसी बीच प्रभास ने फिल्म में राघव की भूमिका को लेकर अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास ‘राघव’ की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक अभिनेता के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रभास के फैंस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों को फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता के रोल को देखकर ‘बाहुबली’ के प्रभास की भी याद आ रही है। अब अभिनेता ने बताया है कि राघव की भूमिका करना उनके लिए किसी बड़ी जिम्मेदारी से कम नहीं थी।
इंटरव्यू में प्रभास ने कहा, ‘मुझे फिल्म को लेकर कुछ शंकाएं थीं, लेकिन कोई आपत्ति नहीं थी। श्री राम के प्रति लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए ऐसे किरदार को निभाना किसी बड़ी जिम्मेदारी से कम नहींं है। मेरे दिमाग में लगातार यही चल रहा था कि आखिर मैं उस किरदार को सफल कैसे बनाऊंगा, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और धीरे- धीरे मैं इस भूमिका को करने में काफी हद तक सफल भी रहा।’
प्रभास ने आगे कहा, ‘यह फिल्म ‘रामायण’ महाकाव्य कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म से गहराई से जुड़ी हुई है। इसलिए फिल्म में मेरा पूरा फोकस इस किरदार को वैसे ही निभाना था, जैसे दर्शकों ने अब तक श्री राम को देखा हैं। हम सभी ‘रामायण’ की कहानी को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इसलिए मैंने इस किरदार में अपनी पूरी जान डाल दी थी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved