नई दिल्ली । पाकिस्तान की टीम (Pakistan team)के लिए साल 2025 की शुरुआत खराब (Bad start)रही। दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series)के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका (south africa)ने पहली पारी में 600 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 200 रन भी नहीं बना पाई। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली और पहली बार टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद ओपनिंग साझेदारी 200 रनों से ज्यादा की कर इतिहास रचा।
पाकिस्तान के लिए अभी तक फॉलोऑन खेलने के बाद सिर्फ एक ही बार शतकीय साझेदारी हुई थी, जो साल 1958 में हनीफ अहमद और इम्तियाज अहमद ने की थी। इनके बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में 152 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन केपटाउन के न्यूलैंड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए हुई। इस तरह ये सबसे बड़ी साझेदारी फॉलोऑन खेलने के बाद पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए हो गई है।
इस मैच में एक और साझेदारी 200 रनों से ज्यादा की साउथ अफ्रीका की पारी में हुई। रियान रिकेल्टन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 235 रन चौथे विकेट के लिए जोड़े। बता दें कि इस मैच में 615 रन 141.3 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए थे। रियान रिकेल्टन ने 259, टेम्बा बावुमा ने 106 और काइल वरीनी ने 100 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए इस मैच में की पहली पारी में एक ही बल्लेबाज अर्धशतक जड़ पाया था। टीम 194 रन बनाकर ढेर हो गई थी। ऐसे में फॉलोऑन के लिए आना पड़ा। अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान की टीम पारी की हार को बचा पाती है या नहीं। अभी भी पाकिस्तान 208 रन पीछे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved