img-fluid

भाई की शादी में डीजे बजाना पड़ा महंगा, ममला दर्ज

January 21, 2022

जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत कुचबंधिया मोहल्ले (Kuchbandiya locality under Ghamapur police station) में भाई की शादी (brother’s wedding) में आधी रात को डीजे बजाना बारातियों को भारी पड़ गया, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल डीजे जब्त कर मामला दर्ज किया तो वही मौके का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।

शुक्रवार को थाना प्रभारी घमापुर गंगाराम चंद्रवंशी ने बताया कि मोहल्ले वालों के द्वारा गुरूवार रात लगभग 2-30 बजे कुचबंधिया मोहल्ले में तेज आवाज में डीजे साउंड बाक्स बजने की सूचना पर पहुंची, मौके पर पुलिस ने देखा कि काफी तेज आवाज में डीजे साउण्ड बज रहा था लगभग 100 लोग डांस कर रहे थे । डीजे साउण्ड की तेज आवाज कानों पर काफी तेज प्रभाव पड़ रहा था, आसपास मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जानू कुचबंधिया, शुभम कुचबंधिया एवं जैकी कुचबंधिया खड़े हुये थे जैकी कुचबंधिया बिना मास्क लगाये खड़ा था, जिनकों पूर्व में भी डीजे बंद करने के संबंध मे हिदायत दी गई थी।



सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डीजे बजाने के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त डीजे जैकी कुचबंधिया अपने भाई की शादी में बजा रहा है, जैकी कुचबंधिया से पूछा गया कि इतनी रात मे डीजे क्यों बजा रहे हो तो उसने बताया कि भाई की शादी है, जैकी कुचबंधिया को माननीय न्यायालय के आदेश के संबंध मे प्रतिबंधित समय पर सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डीजे संगीत न बजाने से संबंध में बताया गया जो डीजे बंद करने को तैयार नहीं हुआ । जिससे कोरोना गाईड लाईन के पालन में शासन से प्राप्त शादी की अनुमति के संबंध में दस्तावेज मांगे जो नहीं होना बताया आरोप जैकी कुचबंधिया से एक साउण्ड बाक्स, एक मिक्सर मशीन एक एम्पलीफायर, एक स्टेपलाइजर ब्लू बर्ड कम्पनी का जब्त किया गया, कार्यवाही के दौरान जैकी कुचबंधिया भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश जारी है। जैकी कुचबंधिया के विरूद्ध धारा-188 भादवि एवं 15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये तलाश जारी है।

Share:

कोरोना महामारी मुआवजाः राज्यों की खिंचाई

Sat Jan 22 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सर्वोच्च न्यायालय ने उन प्रदेश-सरकारों को कड़ी झाड़ लगाई है, जिन्होंने कोरोना महामारी के शिकार लोगों के परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश था कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 हजार रु. का मुआवजा दिया जाए। सभी राज्यों ने कार्रवाई शुरू कर दी लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved