img-fluid

गंगा की लहरों में देश-विदेश के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर

February 17, 2022


देहरादून/ऋषिकेश । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) के सहयोग से द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी (The Adventure Sports Society) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव (Ganga Kyak Festival) के पहले दिन देश-विदेश (Country and Abroad) के खिलाड़ियों (Players) ने गंगा की लहरों (Waves of Ganga) में अपना जौहर दिखाया (Showed their Talent) ।


फूलचट्टी के निकट गंगा गोल्फ कोर्स रैपिड के पास दसवें गंगा क्याक महोत्सव का गुरुवार को मुख्य अतिथि कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) यूटीडीबी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, अरूणांचल प्रदेश, नेपाल, लद्दाख समेत ऑस्ट्रेलिया के 62 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) यूटीडीबी ने बताया कि उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। ऋषिकेश में हो रहे गंगा क्याक महोत्सव में भाग ले रहे देश-विदेश के खिलाड़ियों ने पहले दिन अपना हुनर दिखा कर साहसिक खेलों की महत्वता और उससे जुड़े रोमांच को दर्शाने का काम किया है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से लगातार काम किया जा रहा है।

द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी अध्यक्ष भीम सिंह चौहान और सचिव हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी आयोजित गंगा क्याक महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता यमकेश्वर के फूलचट्टी के पास आयोजित की जा रही है। इसमें विदेशी प्रतियोगियों में खासा उत्साह है।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में भारत के ऋषिकेश से 45, लद्दाख से एक, अरुणाचल से तीन, नेपाल के 12 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव में इस बार प्रतियोगिता के विजेताओं को सात लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। तीन दिवसीय महोत्सव में प्रोफेशनल, बिग्नर्स और महिला वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

गंगा क्याक महोत्सव में चार प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं, जिनमें स्प्रिंट, जाइंट स्लालोम, बोटर क्रॉस व मास बोटर क्रॉस प्रतिस्पर्धा शामिल है। सभी प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिसे एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, वहीं एक भारतीय खिलाड़ी को बेस्ट इंडियन पैडलर चुना जाएगा, जिसे पचास हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Share:

पोको ने लॉन्च किया अपना M4 PRO 5G स्मार्टफोन

Thu Feb 17 , 2022
भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑनलाईन स्मार्टफोन ब्रांड, पोको (Online Smartphone Brand, Poco) ने आज अपना मिड-रेंज पॉवरहाउस (mid-range powerhouse), पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 5G) प्रस्तुत किया। बोल्ड न्यू डिज़ाईन के साथ पोको एम4 प्रो 5जी में बेहतरीन 5जी-रेडी मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और टर्बो रैम क्षमताएं हैं, जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved