img-fluid

राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के Players ने लगाई स्वर्ण पदकों की झड़ी

February 21, 2021

मध्यप्रदेश को दिलाए 6 स्वर्ण और 3 रजत पदक

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल स्थित छोटी झील पर शुरू हुई 31वीं राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट (बालक एवं बालिका जूनियर सब जूनियर) चैंपियनशिप (National Kayaking Canoeing Sprint Championship) में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी  के कयाकिंग केनोइंग खिलाड़ियों (Players) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण और तीन रजत सहित कुल 9 पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। खिलाड़ियों ने यह पदक 1000 मीटर रेस के अलग-अलग इवेंट में अर्जित किए। 

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहले दिन अकादमी के खिलाड़ियों को मिली स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों (Players) के प्रदर्शन की सराहना की और सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता के अगले इवेंट में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।


खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले दिन ही स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी और मध्य प्रदेश को छह स्वर्ण पदक दिलाए। इसके अलावा तीन रजत सहित 9 पदक जीतकर अकादमी के खिलाड़ियोंने मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
चैंपियनशिप में बालिका वर्ग सी-1 स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी कावेरी ढीमर ने 4.56.35 के समय में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि सी-2 स्पर्धा में कावेरी ढीमर और शिवानी वर्मा की जोड़ी ने 4.41.93 का समय लेकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह के-2 स्पर्धा में आस्था दांगी और शिवकन्या वर्मा ने 4.41.94 के समय में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में के-4 इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी आस्था दांगी और निहारिका जायसवाल, साईं की खिलाड़ी दीपाली हूडा और एसोसिएशन की खिलाड़ी सविता यादव ने 4.02.93 का समय लेकर रेस पूरी की और मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया।

इसी तरह बालक वर्ग में के-1 इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी बलवीर जाट ने 3.55.43 का समय लेकर रेस पूरी की और स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि के-2 इवेंट में बलवीर जाट और देवेंद्र सिंह की जोड़ी ने 3.33.60 का समय लेकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। बालक वर्ग में सी-1 इवेंट में देवेंद्र सेन ने 4.18.21 का समय लेकर रजत पदक जीता। इसी प्रकार सी-2 स्पर्धा में सोनू वर्मा और योगेश की जोड़ी ने 4.2.81 का समय लेकर रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी के खिलाड़ी अक्षित बरोई, देवव्रत सिंह, नितिन वर्मा और शिवोम यादव ने के-4इवेंट में 3.13.88 का समय लेकर रजत पदक जीता।

प्रतियोगिता में 19 कयाकिंग कैनोइंग खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन पीयूष के मार्गदर्शन में भागीदारी कर रहे हैं। इनमें 8 बालिका और 11 बालक खिलाड़ी शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Fencing Championship: तनिश्क ने दिलाया भोपाल को पहला स्वर्ण

Sun Feb 21 , 2021
भोपाल। दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप (Fencing Championship) में शनिवार को भोपाल के तनिष्क (Tanishq) ने ईपी में पहले दिन स्वर्ण पदक से शुरुआत की। चैंपियनशिप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मप्र के तत्वावधान में तदर्थ समिति मप्र फेंसिंग एसोसिएशन और भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा तात्या टोपे स्टेडियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved