नई दिल्ली (New Delhi)। यूएसए और वेस्टइंडीज (USA and West Indies) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के 9वें संस्करण का समापन शनिवार 29 जून को हो गया। भारतीय टीम (Indian team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को खिताबी मैच में हराया और दूसरी बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup for the second time) पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आए। यहां तक कि पूरे टूर्नामेंट में एक भी शतक किसी के बल्ले से नहीं निकला। बावजूद इसके तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट में 250 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे, जिनमें एक नाम भारतीय कप्तान (Indian captain) का भी है। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन इस विश्व कप में बनाने वालों की टॉप 10 की लिस्ट में दो भारतीय शामिल हैं।
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 257 रन बनाए हैं, जबकि उनसे आगे अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज हैं। उन्होंने 281 रन बनाए थे। वहीं, लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का है, जो 255 रन 7 मैचों में बनाने में सफल हुए थे। वहीं, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक रहे। उन्होंने 9 मैचों में 243 रन बनाए। वहीं, लिस्ट में पांचवां नाम अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 231 रन 8 मैचों में बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
जानकारी के लिए बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव दूसरे भारतीय हैं। वे इस लिस्ट में 199 रनों के साथ 9वें नंबर पर हैं। उनसे ऊपर सभी 8 खिलाड़ियों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। लिस्ट में छठे नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 228 रन बनाए हैं। वहीं, सातवें नंबर पर 219 रनों के साथ अमेरिका एंड्रिज गौस हैं। 8वें नंबर पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर का नाम है, जो 214 रन बनाने में सफल हुए थे। 9वें पर सूर्या और 10वें स्थान पर हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्होंने 190 रन 8 पारियों में बनाए हैं।
Top 10 Most Run Scorer
1. रहमानुल्लाह गुरबाज – 281 रन
2. रोहित शर्मा – 257 रन
3. ट्रेविस हेड – 255 रन
4. क्विंटन डिकॉक – 243 रन
5. इब्राहिम जादरान – 231 रन
6. निकोलस पूरन – 228 रन
7. एंड्रिज गौस – 219 रन
8. जोस बटलर – 214 रन
9. सूर्यकुमार यादव – 199 रन
10. हेनरिक क्लासेन – 190 रन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved